मयूर दीक्षित हरिद्वार और निकिता खंडेलवाल टिहरी की नए डीएम
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। शासन ने हरिद्वार और टिहरी जिले में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की है। टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित हरिद्वार के नए डीएम होंगे। जबकि टिहरी की जिम्मेदारी निकिता खंडेलवाल को सौंपी गई है।
मंगलवार की सुबह शासन ने हरिद्वार के जिलाधिकारी कार्मेंद्र सिंह का जमीन घोटाले के मामले में निलंबित किया। शाम तक शासन ने टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार के नए जिलाधिकारी के रूप में तबादला कर दिया।
अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी निकिता खंडेलवाल को टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक जल्द ही शासन अन्य जिलों में भी फेरबदल कर सकता है।