मेयर ने किया मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण कार्य का निरीक्षण’
ऋषिकेश। मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने नगर के विभिन्न वार्डों में मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने इस काम में लगे कर्मियों को सजगता से काम करने के निर्देश दिए।
रविवार की दोपहर व्यापार सभा भवन से नगर निगम मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने बूथ निरीक्षण की शुरुआत की।इस दौरान उन्होंने मौके पर मोजूद बीएलओ से फार्म के बारे में जानकारी ली।महापौर ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है।
18 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं का शत प्रतिशत नाम जोड़ा जाय। कोई भी युवा मतदाता सूची से वंचित न रह जाय। सभी युवाओं से संपर्क करके उनके आवश्यक अभिलेख जमा करके फार्म भराकर नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की जाय।
महापौर ने बताया कि 13 नवंबर से शुरू हुआ यह अभियान 30 नवंबर तक तक चलाया जाना है। जनवरी माह में अंतिम मतदाता सूची जारी होगी है ।उससे पूर्व मतदाता सूची में त्रुटि एवं नये.वोटर का नाम लिस्ट में चड़वाया जा सकता है।
महापौर ने कहा विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी बीएलओ द्वारा किसी प्रकार के मतदाता सूची में कोई संशोधन होना है, तो उसका कार्य भी संबंधित बीएलओ द्वारा किया ज रहा है।इस दौरान पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, बी एल ओ निशा नेगी, बीएलओ संदीप कौर आदि मोजूद रहे।