ऋषिकेश

मेयर अनिता ममगाईं समेत भाजपा नेताओं ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत

जौलीग्रांट। दो दिन की यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं समेत भाजपा के नेताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत विभिन्न कैबिनेट मंत्रियों और नगर निगम ऋषिकेश की मेयार श्रीमती अनिता ममगाईं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत व अभिनंदन किया।

मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने बताया कि भगवान केदारनाथ के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष आस्था है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ धाम का लगातार दौरा करते रहे है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री जी के विशेष लगाव के चलते राज्य निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।

देश के सबसे उल्लेखनीय दीपावली पर्व के मौके पर मात्रृभूमि के सुरक्षा कवच सैनिकों के बीच रहकर समय बिताने से उनके मनोबल में भी वृद्वि होती है। साथ ही सशस्त्र बलों को ये अहसास भी मिलता है देश का प्रधानमंत्री सदैव उनके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *