ऋषिकेश

राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के साथ मेयर अनिता ममगाईं ने किया पौधा रोपण

ऋषिकेश। नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के साथ चंद्रेश्वर नगर के धोबी घाट पार्क में पौधा रोपण किया।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में कार्यक्रमों की धूम रही। मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के साथ चंद्रेश्वर नगर के धोबी घाट पार्क में फल और छायादार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौधारोपण से ही हमारा कल सुरक्षित होगा। विरासत में मिली इस धरोहर को बचाना बेहद जरूरी है।

मेयर ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। कहा कि तेजी से छीज रही आदर्श पर्यावरणीय स्थित खतरे का संकेत दे रहा है। हमें चेत जाना चाहिए। प्रकृति की व्यवस्था के मुताबिक स्वयं का ढालना होगा।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्त स्वयं सेवकों से रोंपे गये पौधों के संरक्षण की भी अपील की। इस अवसर पर महापौर ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ के अवसर पर शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखने और देवभूमि को हरा-भरा बनाये रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी गौरवशाली परम्परा है, जिसका प्रमाण वृक्षों की पूजा से मिलता है।

उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें मानव और प्रकृति के मध्य बेहतर सामंजस्य की आवश्यकता को रेखांकित करता है। यह दिवस साथ ही यह याद भी दिलाता है कि हम पर्यावरण को संरक्षित रखें।

इस मौके पर सुजीत यादव, श्याम बिहारी मौर्य, डॉक्टर हेतराम ममगाई, राजेश राजभर, तेज बहादुर यादव, राजाराम, संजय राजभर, ननकू शर्मा, अमन पांडे, ऋषि राम, अमित राम, आशीष मिश्रा, पिंटू, बबलू, प्रेम सागर कुशवाहा, प्रमोद, राजकुमार, मनोज खरवार, अरविंद, पियूष गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, विनोद मिश्रा, कमलेश,सफाई निरीक्षक अभिषेक मलोत्रा आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *