ऋषिकेश

मेयर अनिता ममागईं ने गिनाई पांच साल की उपलब्धियां

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड के चुनाव के पांच साल पूरे होने पर मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने तथ्यों के साथ उपलब्धियां गिनाई। कहा कि चुनाव में जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा किया गया।

आज के ही दिन 20 नवंबर 2018 को पहला निगम बोर्ड चुना गया था। इस मौके पर मेयर गोविंदनगर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में मीडिया से बातचीत की। पांच साल की उपलब्धियों को तथ्यों के साथ रखा।

पार्टी और ऋषिकेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में उन्होंने 18 सूत्री घोषणा पत्र जारी किया था। मेयर का कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही इस पर अमल किया। उन्होंने कहा कि गोविंदनगर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड के निस्तारण के लिए केंद्र तक प्रयास किए। सफलता भी मिली।

इस मामले में कुछ भ्रम पैदा होने से प्रोजेक्ट में शिथिलता आई। उन्होंने कहा कि गोविंदनगर में 40 सालों से कूड़ा डाला जा रहा है। हर दिन इसमें सौ टन कूड़े की बढोत्तरी हो जाती है। परिणाम कूड़े का पहाड़ जिस गति से समाप्त होना चाहिए वैसा नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने शासन से ऋषिकेश का कूड़ा हरिद्वार स्थित प्लांट तक पहुंचाने के विकल्प का सुझाव दिया है। ऐसा होता है तो गोविंदरनगर कूड़े में लिगेसी का ही निस्तारण करना होगा।

उन्हांेने कोरोना काल में नगर निगम के स्तर से हुए कार्य, रेलवे स्टेशन का नाम योगनगरी रेलवे स्टेशन, महापुरूषों के आदमकद प्रतिमा, उत्तर भारत का सबसे बड़ा वेंडिंग जोन का निर्माण, पथ पकाश की प्रॉपर व्यवस्था, घाटों का सौदर्यीकरण, जी 20 का आयोजन, एम्स में उत्तराखंड/ स्थानीय लोगों के लिए अलग पंजिकरण काउंटर उपलब्धि हैं।
उन्होंने कहा कि बेहद सीमित संसाधन और नगर पालिका के बजट में नगर निगम को चलाया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी में पार्किंग बड़ी समस्या है। जल्द ही 800 वाहनों की पार्किंग का प्रोजेक्ट शुरू होगा।

इस मौके पर पार्षद गुरूविंदर सिंह, विजय बडोनी, अनीता रैना, कमलेश जैन, अजीत सिंह गोल्डी, मनीष बनवाल, बृजपाल सिंह राणा, भाजपा नेता पंकज शर्मा, पवन शर्मा, गौरव कैंथोला, हन्नी सहगल, विवेक गोस्वामी, परीक्षित मेहरा, प्यारेलाल जुगुराण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *