ऋषिकेश में मेयर अनिता ममगाईं ने किया ध्वजारोहण, लोगो को दी बधाई
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके परं नगर निगम परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मेयर श्रीमती अनिता ममंगाई ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मेयर ने प्रदेश और नगर के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने ध्वजा रोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव में देश विश्व फलक पर विकास की नई गाथा लिख रहा है।
मेयर ने जोर देकर कहा कि समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए जरूरी है कि हम जहां पर हैं वहां से बेहतर काम करने अपना योगदान करें। इस मौके पर मेयर ने राष्ट गीत वंदे मातरम गाकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।
इस मौके पर नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त नगर के सभी पार्षद, वरिष्ठ नागरिक समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे।