ऋषिकेश

स्वच्छता अभियानः मेयर अनिता ममगाईं की शहर को ग्रीन और क्लीन बनाने को सहयोग की अपील

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने झाडू थामकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने में लोगों से सहयोग मांगा।

रविवार को स्वच्छता सप्ताह के तहत महापौर निगम की स्वच्छता टीमों के साथ विभिन्न स्थानों पर सड़क पर उतरी और करीब चार घंटों तक जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया।आई एस बी टी से शुरु हुआ अभियान निगम के तमाम वार्डाे में एक साथ चला।

इस दौरान अनेकों सामाजिक संस्थाओं ने भी निगम को सहयोग के रुप में अभियान में भागेदारी की।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव के रुप में देवभूमि देश के प्रमुख शहरों में से एक है। इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संकेत दे सकते हैं। सुंदरता और स्वच्छता से ही पर्यटकों में शहर के प्रति अच्छा संदेश जाता है।

देवभूमि को पूरी तरह क्लीन और ग्रीन रखने के लिए हर व्यक्ति का योगदान जरूरी है। कहा कि ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान एक आंदोलन के रूप में पूरे भारत में उभरा है। उन्होंने शहर में पर्यटकों के उमड़ते सैलाब के बावजूद सफाई व्यवस्था बनाने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे स्वच्छता प्रहरियों की भी पीठ थपथपाई।

कहा कि,इन दिनों जी 20 कार्यक्रम को लेकर स्वच्छता प्रहरियों पर दौहरी जिम्मेदारी है।उन्हें पूरा विश्वास है कि इन चुनौतियों पर भी वह खरा उतरेंगे।महापौर ने कहा कि अतिथि देवो भवः की हमारी परम्परा रही है।जी 20 के महा आयोजन में तमाम शहरवासियों से स्वच्छता के मिशन में सहयोग की महापौर ने अपील भी की।इस दौरान निगम अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *