मेयर पद के प्रत्याशी मास्टर जी का जनसंपर्क और बीस बीघा में जनसंपर्क
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने आशुतोष नगर, प्रगति विहार और कोर्ट परिसर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से शहर के विकास के लिए समर्थन मांगा।
बुधवार को मेयर पद के प्रत्याषी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने समर्थकों के साथ आशुतोष नगर, प्रगति विहार किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों सम्मुख अपनी बात रखी। कहा कि चिन्ह कुल्हाड़ी पर मुहर लगाकर शहर के विकास में योगदान दें।
उन्होंने लोगों के सम्मुख शहर की बेहतरी के लिए अपनी योजनाएं भी साझा की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विकास की संभावनाओं वाला शहर है। बावजूद इसके 25 सालों में ऋषिकेश का आशातीत विकास नहीं हुआ। चारधाम यात्रा को बाईपास किए जाने से शहर का करोबार प्रभावित हुआ है। इसका असर रोजगार पर भी देखने को मिल रहा है।
मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश धार्मिक स्वरूप को अक्षुण्य अनाए रखते हुए यहां के विकास को गति दी जाएगी। शहर का विकास किसी राजनीतिक मन स्थिति के बजाए आम लोगों को जरूरत के मुताबिक किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिया कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो तीर्थनगरी को नशा मुक्त किया जाएगा।
कोर्ट परिसर में उन्होंने अधिवक्ताओं के चैंबर में जनसंपर्क किया और समर्थन मांगा। अधिवक्ताओं ने भी भी निर्दलीय प्रत्याशी की बातें सुने और समर्थन का भरोसा दिया।
दोपहर बाद बीस बीघाा में आयोजित जनसभा में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने लोगों से दिनेश चंद्र मास्टर जी को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि अब समय आ गया है कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाग जाएं। राजनीतिक दल राज्य के लोगों के साथ छल कर रहे हैं।
मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने कहा कि आम जनता अब बदलाव का मूड़ बना चुकी है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल जनता के वोट की कद्र नहीं करते। पिछले 25 सालों ऋषिकेश के हाल को देखकर कोई भी ये कह सकता है।
इस मौके पर त्रिभुवन चौहान, मोहित डिमारी, लुशून टोडरिया आदि ने विचार रखे। इस मौके पर रमाबल्लभ,अप्रेश पंचभैया,महिपाल सजवाण, नंदन टोडरिया, दलीप नेगी, संतोष कुकरेती, संजय नेगी, उमेद सिंह भंडारी, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण ध्यानी, सुनील पंचभैया आदि मौजूद रहे।