ऋषिकेश

मेयर अनिता ममगाईं के प्रयास लाए रंग, नगर निगम को मिला अटल निर्मल पुरस्कार

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। स्वच्छता समेत नगर की बेहतरी के लिए मेयर अनिता ममगाई द्वारा दिखाए गए कमिटमेंट का असर दिखने लगा है। नगर निगम ऋषिकेश को अटल निर्मल पुरूस्कार से सम्मानित किया किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेयर अनिता ममगाई को सम्मानित किया।

सोमवार को अटल निर्मल पुरूस्कार में प्रदेश के तमाम नगर निकायों सहित देश के गंगा टाऊन में तीसरा स्थान हासिल करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए महापौर ने बताया कि सीमित संसाधनों के बीच अटल निर्मल पुरुस्कार के लिए ऋषिकेश नगर निगम का चयनित होना एक बड़ी उपलब्धि है।

इसका श्रेय उन्होंने निगम के स्वच्छता प्रहरियों के अथक प्रयासों के साथ शहर की प्रबुद्ध जनता एवं समाजसेवी संस्थाओं को देते हुए कहा कि जन सहयोग की वजह से ही नगर निगम को यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल हुआ है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने निगम की पूरी टीम और यहां के जागरूक नागरिकों को दिया है। उन्होंने बताया कि घर-घर कूड़ा उठाने की योजना हो या फिर सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा ना फेंकने का कार्य, सभी दृष्टिकोण से निगम सफल रहा है।

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर बेहतर कार्य किए गए हैं। जैविक और अजैविक कचरे को पृथक कर कंपोस्ट बनाने के कार्य में काफी सुधार आया है। इस अवसर पर महापौर ने शहरवासियों से सहभागिता के साथ निगम के स्वच्छता मिशन में जुड़ने की अपील की ताकि वर्ष 2023 में ऋषिकेश नगर निगम पूरे देश के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आ सके। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, पार्षद विपिन पंत, राधा रमोला, निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महंत रवि प्रपन्नाचार्य , समाजसेवी हितेंद्र पंवार, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, गुरमीत सिंह आदि मोजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *