उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में जीता देश के लिए गोल्ड
देहरादून। देश और प्रदेश के लिए सोमवार का दिन खास रहा। कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन सिंगल में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने देश के लिए गोल्ड जीता। उन्होंने फाइनल मुकाबले में मलेशिया के यंगा को शिकस्त दी।
कॉमनवेल्थ गेम में भारत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। सोमवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेना ने बैडमिंटन सिंगल में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने मलेशिया के यंग से पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य ने शानदार वापसी की।
दूसरा गेम जीतने के बाद फाइनल गेम में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यंग को 21-16 के मुकाबले से हरा दिया। इस तरह से करीब 14 साल बाद भारत कॉमनवेल्थ गेम में बैडमिंटन सिंगल में गोल्ड जीतने में सफल रहा।
कामनवेल्थ गेम में सेन से पहले भारत के तीन अन्य खिलाड़ी भी गोल्ड जीत चुके हैं। लक्ष्य की उपलब्धि पर देश और उत्तराखंड में उत्साह का माहौल है।