ऋषिकेश

बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला का तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुआ सम्मान

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। उत्तराखंड की विधानसभा में उत्तराखंडियों के स्वाभिमान के प्रतीक बने बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोलो का जयेंद्र रमोला के संयोजन में हुए कार्यक्रम में भव्य सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा में उत्तराखंडिया के लिए अपशब्दों के प्रयोग का बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने पुरजोर विरोध किया। वो राज्य में उत्तराखंडियांे के स्वाभिमान के प्रतीक बनकर उभरे हैं। रविवार को जयेंद्र रमोला के संयोजन में उनके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लखपत बुटोला ने कहा कि मैं विधानसभा ऋषिकेश के तमाम क्षेत्रवासियों का हार्दिक आभार व अभिनंदन करता हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार व स्नेह दिया।

मैं सदन से लेकर सड़क तक उत्तराखंडियत की आवाज उठाता आया था और उठाते रहूंगा सरकार के खिलाफ व जनता की आवाज उठाने के लिए मैं इस गूंगी सरकार से अपनी उत्तराखंड की जनता के लिए लड़ता रहूंगा मैं धन्यवाद करता हूं इस कार्यक्रमों के आयोजकों युवा साथी व मातृशक्तियों का जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और मैं भ्रष्ट सरकार के खिलाफ निरंतर लड़ता रहूंगा जो उत्तराखंड को बांटने की बात करते हैं, में उनका विरोध करता हूं, उत्तराखंड में रहने वाला प्रत्येक नागरिक उत्तराखंडी है व उन सबके दिल में उत्तराखंड बसता है।

कार्यक्रम संयोजक जयेंद्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश की जनता द्वारा विधानसभा सदन में जिस प्रकार से उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक उत्तराखण्डियों को एक पूर्व मंत्री ने जिस तरह से गाली देने का काम किया उससे पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ था। लेकिन उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की आवाज उठाने वाले विधायक लखपत बुटोला द्वारा सदन में उत्तराखंडियों के मान सम्मान के लिए आवाज उठाने पर समस्त ऋषिकेश क्षेत्रवासियों ने आज उनका ससम्मान कर उनका अभिवादन किया।

आयोजन समिति में राकेश सिंह, पार्षद सत्य कपूरवाण, विजयपाल रावत, मनोज गुसाईं, मुनि की रेती सभासद गजेन्द्र सिंह सजवान, विजयपाल पंवार, सतीश रावत, गोकुल रमोला, राजेंद्र गैरोला, बलदेव नेगी, अरुण बिष्ट, धर्मेंद्र सिंह धीरज रागंड, बलदेव नेगी।

कार्यक्रम में मौजूद जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पार्षद सचवीर भंडारी, पार्षद वीरपाल, पार्षद सिमरन उप्पल, पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी, पार्षद मेघना मनीश जाटव, पार्षद अनिल रावत, पार्षद राम कुमार, पार्षद सचविर भंडारी, पार्षद सरोजनी थपलियाल, खेरी खुर्द उपप्रधान रोहित नेगी, कुसुम जोशी, राजेश्वरी चौहान, लक्ष्मी बुढ़ाकोटी,श्यामपुर प्रधान विजयपाल जेठुडी, जीतू रागंड, देवी व्यास, ऋषि सिंघल, जगजीत सिंह जग्गी, गौरव यादव गोल्डी, हिमांशु जाटव, दीपक जाटव, अजय रमोला, कैलाश सेमवाल, कार्तिक कुशवाह, अभिषेक पाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *