जीपीएस कुर्न चिलपड़ की छात्रा जिया ने दिखाया कमाल
ऋषि टाइम्स न्यूज
देवप्रयाग। देवप्रयाग ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्न चिलपड़ की कक्षा चार की छा.त्रा जिया ने नई टिहरी में जनपद स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति चयन ट्रायल आयु वर्ग 08–09 बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नई टिहरी स्थित बौराड़ी स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय ट्रायल में जिया ने अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन और जज्बे से हर किसी को प्रभावित किया। जिया को अब रुपए मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना के 1500/मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी।
जिया की इस उपलब्धि पर स्कूल और क्षेत्र भर भी हर्ष का माहौल है। स्कूल के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार झाल्डियाल और शिक्षक यशपाल जेठूड़ी ने छात्रा को बधाई दी।
प्रधानाध्यापक झल्डियाल ने बताया कि गत वर्ष स्कूल की कुमारी नंदिनी ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की थी।