कोराना अपडेटः उत्तराखंड में 24 घंटे में 630 नए मामले, तीन की मौत और 128 स्वस्थ हुए।
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 630 नए मामले सामने आए हैं। अकेले देहरादून जिले 268 मामले हैं। तीन लोगों की मौत हुई और 128 लोग स्वस्थ हुए।
कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक अब अब और तेजी से महसूस होने लगी है। संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक बार फिर देहरादून टॉप पर है। बहरहाल, पिछले 24 घंटे में 630 नए मामले सामने आए। तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई और 128 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
गुरूवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 630 मामलों में देहरादून में 268, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 85, पौड़ी में 72, यूएसनगर में 35, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 11, चंपावत में आठ, चमोली में पांच, पिथौरागढ़ और टिहरी जिले में चार-चार और बागेश्वर जिले में एक मामला सामने आया।