टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय की पहल को प्रोत्साहित करेगी सरकार ?
नई टिहरी। देहरादून के बजाए विधानसभा क्षेत्र में आवास उपलब्ध कराने की टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय की पहल का स्वागत हो रहा है। मगर, सवाल ये है कि क्या सरकार ऐसी पहल को प्रोत्साहित करेगी।
राज्य गठन के बाद के बाद विधायक बनें अधिकांश नेता देहरादून में बस चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र से उनका मतलब चुनाव से रह गया है। समाज के साथ उनके सुख-दुख का दायरा देहरादून में ही स्थापित हो चुका है। यानि राज्य का सभी धाणी देहरादून हो चुका है।
सभी धाणी देहरादून के माहौल के बीच टिहरी से भाजपा के विधायक किशोर उपाध्याय ने अच्छी पहल की है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नई टिहरी में आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। साथ ही कहा कि देहरादून में उनके नाम पर आवंटित आवास रदद किया जाए।
जनप्रतिनिधियों की ऐसी पहल को सरकार द्वारा भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हांलाकि अभी तक सरकार ने कभी इस पर गौर नहीं किया। यही वजह है कि सरकार के पलायन रोकने के प्रयास फलीभूत नहीं हो रहे हैं। दरअसल, विधायकों उनके अग्गू-भग्गू की देखा-देखी थोड़ा सा आर्थिक रूप से सक्षम लोग गांव छोड़ रहे हैं।
बहरहाल, किशोर उपाध्याय से इत्तर अन्य विधायकों का इस पर क्या सोचना है ये विधायक ही बता सकेंगे। मगर, आम लोगों को उपाध्याय की पहल पसंद आ रही है।