मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में उमड़े खिलाड़ी
ऋषिकेश। नगर निगम, ऋषिकेश के स्कूल/कॉलेजों में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन इसमें बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं शामिल हुए और खेल कौशल दिखाया।
गुरूवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतु मोटर एबिलिटी टैस्ट के प्रथम चरण का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या 1 से 10 नंबर वोर्ड तक के विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 110 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रथम चरण में चयनित होने वाले खिलाड़ी दिनांक 9 अगस्त को आयोजित द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। शुक्रवार पांच अगस्त को वार्ड नंबर 11 से 20 तक के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ी मोटर एबिलिटी टैस्ट में प्रतिभाग करेंगे।
उपरोक्त चयन प्रक्रिया में पंकज सती, विकास नेगी, प्रवीण रावत, चन्द्र पाल, मोनिका चौहान एवं इन्दु काला ने मुख्य चयनकर्ता की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर श्री यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, नरेंद्र विष्ट, एवं श्रीमती सुनीता रावत आदि उपस्थित रहे।