श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले
रूद्रप्रयाग। हिंदुओं के आस्था के प्रतीक भगवान श्री केदारनाथ के कपाट श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गईं।
मंगलवार को विधि विधान और बाबा के जयकारों के साथ भगवान श्री केदारनाथ के कपाट प्रातः छह बजकर 20 मिनट पर श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। अब छह माह लोग यहां बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। कपाट खुलने के वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई।
कपाट खुलने के गवाह बने हजार श्रृद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इसके साथ ही गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुल चुके हैं। अब 27 अप्रैल को आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट खुलने हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर रौनक दिखने लगी है।