25 अप्रैल को खुलेंगे श्री केदारनाथ के कपाट
रूद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को प्रातः छह बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। इसके साथ ही शीतकालीन गददी स्थल से पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली का प्र्रस्थान 21 अप्रैल को होगा।
द्वादश ज्योर्तिलिंगों में शामिल बाबा श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को प्रातः छह बजकर 20 मिनट पर श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगें। शनिवार को शिवरात्रि पर्व पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में रावल और मंदिर समिति के अधिकारियों की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि तय की गई।
शीतकालीन गददी स्थल से पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली 21 अप्रैल से श्री केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। इसके साथ ही श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथियां तय हो गई हैं। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।
धामां के कपाट खुलने की तिथि तय होते ही शासन, मंदिर समिति और बाजार के स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार भी चारधाम यात्रा के गत वर्ष की तरह अच्छी चलने की उम्मीद है।