11 वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए का. कमलाराम नौटियाल
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। कामरेड कमलाराम नौटियाल को उनकी 11 वीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नौ लोगों को का. कमलाराम नौटियाल स्मृति सम्मान से नवाजा गया।
गुरूवार को भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के राज्य कार्यालय में का. कमलाराम नौटियाल की 11 वीं पुण्य तिथि के मौके पर 11 वां कमलाराम नौटियाल स्मृति सम्मान का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज और क्षेत्र की बेहतरी के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।
साथ ही वक्ताओं ने उनके संघर्षों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। सी० पी० आई० के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड समर भण्डारी ने उनके संघर्षों को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्हें जब जब देखा, लोहा जैसा तपते देखा।
उल्लेखनीय है कि कामरेड कमलाराम नौटियाल उत्तरकाशी जनपद तथा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में जन- आन्दोलनों के प्रयार्य और प्रणेता रहे हैं। सन् 1952 से लेकर 2002 तक अग्रिम मोर्चों पर आन्दोलनों की वे पार्टी अगवाई करते रहे चाहे प्रसिद्ध चिपकों आन्दोलन हो या तिलणी आन्दोलन, उत्तरकाशी का धरासू जलविद्युत परियोजना के विरोध में उन्होने अभूतपूर्व लडाई लड़ी जिन्हें जनता आज भी एक क्रान्तिकारी नेता के रुप में याद करते हैं।
सन् 1971 से 1985 तक 14 वर्षों तक नगरपालिका उत्तरकाशी के चौयरमैन के रूप में गरीब, मजदूरों और असहायों के मसीहा के रूप में कार्य करते रहें। वे एक कुशल राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के लिए कार्य करते रहे। उनके निर्देशन में प्रसिद्ध उत्तरकाशी की रामलीला का आयोजन होता आया है। दि० पांच जुलाई 2012 को जन अन्दोलनो पुरोधा ने संघर्षों से विदाई ली।
उनकी 11 वीं तिथि को नौ लोगों को कामरेड कमलाराम नौटियाल सम्मान से सम्मानित किया गया जिनमें सर्व श्री कामरेड जीत सिंह, कामरेड एस. एस. रजवार, कामरेड महिपाल बिष्ट, कामरेड बी डी पाण्डेय, का० पूर्णेनंद भट्ट, का० महावीर भट्ट, कामरेड रवीन्द्र बाग्गी, का० अशोक, प्रो० कामरेड एन पी. टोडरिया को इस वर्ष का कामरेड कमलाराम नौटियाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सी० पी० एम० के कामरेड सुरेन्द्र सिंह सजवाण, कामरेड गंगाधर नौटियाल, राजेन्द्र पुरोहित, अनेत आकाश, काग्रेस के श्री. सुरेन्द्र अग्रवाल, सी० पी० आई० के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड समर भण्डारी, डा० गिरधर पण्डित, मुनिरिका यादव, कामरेड विनोद ध्यानी, हरिनारायण, कामरेड घनश्याम, धर्मानंद लखेडा, का० ईश्वर पाल, का० मानवेन्द्र बर्तवात, दीपेन्द्र नेगी, का० उमानौटियाल, श्रीमती सुनीता चौहान, लिल्ली भट्ट बौडियाल, शिखा भारती, और वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा, रमेश कुडियाल, का० चित्रा गुप्ता, सतीश धौलाखंडी व एस एफ आई व ए आई एस एफ छात्र संगठन के अनेक कार्यकता एवं सदस्य के उपास्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड कमलाराम नौटियाल जी को धर्मपाली श्रीमति कमला नौटियाल और संचालन का० रवीन्द्र जग्गी ने किया।