ऋषिकेश

उत्तराखंड मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियन जितेंद्र बिष्ट ने बी पॉजिटिव बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। बी पॉजिटिव ग्रुप द्वारा आयोजित तृतीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन उत्तराखंड मास्टर्स बैडमिंट के चैंपियन खिलाड़ी जितेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की।

रविवार का दिन बी पॉजिटिव बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए खास था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तराखंड मास्टर्स बैडमिंटन पचास प्लस वर्ग के चैंपियन जितेंद्र सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की साथ ही टूर्नामेंट के संदेश नशे से दूरी, खेल है जरूरी की सराहना की। बिष्ट ने कहा कि आज की पीढ़ी की असीमित उर्जा और जानकारियों को चैनालाइज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियां इसे के लिए सबसे उपयुक्त माध्यम है। उन्होंने बी पॉजिटिव बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजकों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के जरूरी टिप्स भी दिए।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में जय सिंह रावत/ अंशुल धीमान ने अरिवंद नेगी/पुष्कर बंगवाल की जोड़ी को 23-21, 20-15 से हराया। चंद्रशेखर बंगवाल/राजेश रावत ने पुष्कर खत्री /आकाश जोशी की जोड़ी को 21-07, 21-18 से मात दी। तीसरे मैच में डीबीपीएस रावत/ सोमदत्त शर्मा की जोड़ी ने एसएस रावत/विमल डंगवाल की जोड़ी को 21-11, 16-21, 21-15 से हराया। चंद्र बल्लभ डिमरी /विपिन कुमार और ज्योति सजवान/नवीन जुगलान के बीच खेला गया मुकाबला चंद्र बल्लभ डिमरी /विपिन कुमार ने 23-17, 21-14 से अपने नाम किया। इसके अलावा दूसरे दिन के अंतिम दो मुकाबले राजेश ढौढियाल/ अंकित नौड़ियाल की जोड़ी ने जीते उन्होंने अपने पहले मैच में जगत नेगी- अंकुर कुमार को 21-09, 21-12 तथा हरीश जोशी/संजीव कुमार की जोड़ी ने 21-07, 21-07 से हराया। इस अवसर पर श्रीजी फर्म से प्रमोद शर्मा , नरपाल सिंह, गोविन्दा, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *