जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मामले में होगी सीबीआई जांच
ऋषि टाइम्स न्यूज
नैनीताल। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों के कटाने और अवैध निर्माण के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में पूर्व मंत्री डा. हरक सिंह रावत और कुछ आईएफएस अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का मामला लंबे समय चर्चा में है। इस मामले की विजिलेंस जांच हो रही है। कुछ दिन पूर्व ही बिजिलेंस की टीम ने पूर्व वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत के ठिकानो पर छापे भी मारे।
एक याचिकाकार्ता की अपील पर कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों के कटान और अवैध निर्माण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी,न्यायाधीश आलोक वर्मा की खंडपीठ ने इस मामले में सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं।
सीबीआई जांच के आदेश के बाद माना जा रहा है कि भाजपा सरकार में वन मंत्री रहे और अब कांग्रेस नेता डा. हरक सिंह रावत और कुछ आईएफएस अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।