विधानसभा में हुई नौकरियों की बंदरबांट और जमीनों की खरीद फरोख्त पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। कांग्रेस ने विधानसभा में नौकरियों की बंदरबांट और जमीनों के खरीद फरोख्त पर सवाल खड़े किए । कहा कि इसमें आपसी संबंध की आशंका है। कहा कि ईडी और सीबीआई जांच करें तो इससे जुड़े और मामले भी सामने आएंगे।
एआईसीसी के सदस्य एवं विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला ने प्रेस कांफ्रेंस कर 2021-22 में विधानसभा में नौकरियों की बंदरबांट और जमीन खरीद को लेकर आशंका व्यक्त की। कहा कि मौजूदा कैबिनेट मंत्री और पूर्व स्पीकर के बेरोजगार बेटे ने लाखों की जमीन खरीदी।
पत्नी के नाम भी जमीन के बड़े सौदे हुए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। काफी कुछ बातें और भी सामने आ रही हैं। साथ ही उन्होंने भरत विहार में प्रशासन द्वारा आउट ऑफ वे जाकर मंत्री के बेटे को एक जमीन के मामले में दी गई एनओसी को लेकर भी सवाल खड़े किए। कहा कि ईडी और सीबीआई उत्तराखंड का रूख करे तो इस मामले में काफी कुछ और बातें भी सामने आ सकती हैं।
इस मौके पर युकां के नेता अभिनव मलिक ने कहा कि उन्होंने जनवरी 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा में नौकरियों में खेल की आशंका व्यक्त कर दी थी। उन लोगों के नाम भी कांग्रेस ने सार्वजनिक कर दिए थे जिन्हें बैक डोर से नौकरी मिलने वाली थी। उन्होंने कहा कि तब उनकी बातों को कांग्रेस के चुनावी आरोप बताया गया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि ये विधानसभा की नौकरी और जमीन के सौदे का मामला बड़ा है। पूर्व नौकरशाहों की जांच को लेकर राज्य के लोगों के मन में आशंका है। ऐसे में सीबीआई जांच और जांच से पहले जिम्मेदार लोगों को पद से हटाया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता रमोला ने आशंका व्यक्त की कि कैबिनेट मंत्री और पूर्व स्पीकर के गलत कार्यों को लगातार उठाने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा सकता है। पूर्व में भी आवाज उठाने पर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि वो डरने वाले नहीं हैं। जनता की आवाज उठाते रहेंगे। राज्य के युवाओं के हक पर डाका डालने वालों को बेनकाब करते रहेंगे।
इस मौके पर पार्षद एडवोकेट राकेश मियां, भगवन सिंह पंवार देवेंद्र प्रजापति, शकुंतला शर्मा आदि मौजूद थे।