रामलीला मंचन के दौरान हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार
ऋषि टाइम्स न्यूज
हरिद्वार। हरिद्वार जिला जेल में हुई रामलीला में वानर का रोल कर कर रहे दो कैदी माहौल के राममय होते ही फुर्र हो गए। इससे हरिद्वार से लेकर देहरादून तक हड़कंप मचा हुआ है। जेल के छह कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जेल में रामलीला का मंचन किया गय। रामलीला में दो निरूद्ध सिद्धदोष दो बंदी पंकज और रामकुमार वानर की भूमिका निभा रहे थे। दोनों वानर की भूमिका निभाते कब जेल से भाग निकले किसी को को भनक तक नहीं लगी।
बताया जा रहा है कि दोनों ने सीढी का उपयोग किया और जेल से बाहर निकल गए। देर शाम जब कैदियों की गिनती हुई तो दो कैदी कम निकले। इससे जेल में हड़कंप मच गया। सूचना जिला प्रशासन से लेकर देहरादून शासन तक पहुंच गई।
डीएम और एसएसपी तत्काल जेल के निरीक्षण को पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने इस मामले में जिम्मेदार कर्मियों को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने इस मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। उप महानिरीक्षक कारागार इस मामले की जांच करेंगे।
फिलहाल इस मामले मंे छह कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसमें इसमें प्यारे लाल आर्य, कुंवर पाल सिंह, प्रेमशंकर यादव, विजयपाल सिंह, ओमपाल सिंह, नीलेश कुमार शामिल हैं