ऋषिकेश

आईएसबीटी परिसर में महापौर ने किया हाईटेक शौचालय का उदघाटन

ऋषिकेश। नगर निगम की मेयर के प्रयासों से आई एस बी टी परिसर में जन सुविधाओं में लगातार ईजाफा हो रहा है। आईएसबीटी परिसर में हाईटेक शौचालय शुरू हो गया।

वृहस्पतिवार को नगर निगम मेयर श्रीमती अनिता ममगाई ने संयुक्त यात्रा बस अड्डे स्थित हाईटेक सुविधाओं से युक्त शौचालय का उद्वाटन करते हुए उसे जनता के सुपुर्द कर दिया।इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा में इसका लाभ श्रद्वालुओं को मिलेगा।

उन्होंने बताया स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। यह शौचालय पूरी तरह से हाईटेक है। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन है। सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम है। शौचालय 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा और हेल्पर वहां बैठा होगा।

बताया कि तीर्थ नगरी के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा हाईटेक शौचालय बनाने की कवायद शुरू की गई थी। स्वच्छता की और एक और कदम के लक्ष्य के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हाईटेक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान महापौर मंमगाई ने तमाम उपस्थिति को स्वच्छता का पाठ पड़ाने के साथ पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील भी की। इस अवसर पर

मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान,सुरभि लोक संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रबंधक मोहम्मद शाहिद, मैनेजर विक्रम सिंह, स्थानीय पार्षद चेतन चौहान, विजय बरौनी, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, मदन कोठारी, रामकिशन अग्रवाल, राजकुमारी जुगलान, मंजू बलोधी, ज्योति सहगल,विकास सेमवाल, धीरेंद्र कुमार , यशवंत रावत, कमलेश जैन, रेखा सजवान, गुरविंदर सिंह, भगवती प्रसाद रतूड़ी, रमेश अरोड़ा, चरणजीत सिंह काजू, चरणजीत रागण, नरेन्द्र शर्मा,अनूप बडोनी, कमला गुनसोला, विजयलक्ष्मी भट्ट ,करणी सिंह पवार,सुजीत यादव,गौरव सहगल,किरन जोशी, गौरव कैंथोला,रोमा सहगल, ओमप्रकाश बरमोला, पुरषोत्तम जोशी, सरिता बिष्ट, रोहित शर्मा,महेन्द्र बर्मा, आदि मोजूद रहे उदघाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *