आईएसबीटी पर धू धूकर जल उठी दो बसों की बॉडी
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। आईएसबीटी से लगे क्षेत्र में निर्माणाधीन दो बसों की बॉडी धू धूकर जल उठी। इस आग को आस-पास पार्क वाहनों तक पहुंचने से बचाने के लि फायर ब्रिगेड को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
सोमवार दोपहर को आईएसबीटी के पीछले हिस्से में एक निर्माणाधीन बस बॉडी पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दूसरी बॉडी को भी चपेट में ले लिया। आगे लपटें लगातार विकराल हो रही थी। इससे आस-पास पार्क वाहनों का भी खतरा पैदा हो गया था।
सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह का पता नहीं सका है। माना जा रहा है कि आस-पास काबड़ के माध्यम से आग बस की निर्माणाधीन बॉडी तक पहुंची होगी।