ऋषिकेश में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के दुसरे दिन के ट्रायल संपंन
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। ऋषिकेश में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के दुसरे दिन के ट्रायल संपंन हो गये है। द्वितीय दिवस पर वार्ड नंबर 1 से 40 तक बालिका वर्ग का पी-टैस्ट लिया गया।
गुरूवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में निगम क्षेत्र स्थित तमाम स्कूलों की छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतु मोटर एबिलिटी टैस्ट के प्रथम चरण का ट्रायल लिया गया। उक्त ट्रायल में वार्ड नंबर 1 से 40 तक लगभग 85 बालिकाओं का निर्धारित पी-टैस्ट लिया गया। दुसरे दिन की चयन प्रक्रिया में विकास नेगी, प्रवीण रावत, इन्दु काला ,मोनिका चौहान, सुनीता रावत ने मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर श्री संजय गौड़ (सी0आर0सी0) एवं प्रमोद कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रथम चरण में चयनित होने वाले खिलाड़ियों का दिनांक 2 अगस्त 2023 को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में आयोजित द्वितीय चरण में निर्धारित पी-टैस्ट लेकर जनपद हेतु चयन किया जाएगा।