इगास बग्वाल की असली छुट्ठी 15 नवंबर को
देहरादून। सरकार ने इगास बग्वाल की 15 नवंबर को असली छुट्ठी घोषित कर दी है। 14 नवंबर रविवार को इगास बग्वाल की छुट्ठी के सरकार के ऐलान पर सवाल खड़े हो रहे थे।
इस वर्ष 14 नवंबर को आ रही इगास बग्वाल की छुट्ठी 15 नवंबर को होगी। शासन ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। इसे राज्य के बहुसंख्यक वर्ग की वकालत का परिणाम माना जा रहा है।
10 नवंबर को छठ पूजा की छुट्ठी घोषित करने के बाद राज्य का बहुसंख्यक वर्ग इगास बग्वाल की छुट्ठी की पूरजोर वकालत कर रहा था। इस मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास बग्वाल की छुट्ठी की घोषणा कर दी।
भाजपा सरकार इसका पॉलिटिकल माइलेज लेने लगी तो कांग्रेस ने ये कहकर सवाल खड़े किए कि मुख्यमंत्री ने रविवार की छुट्ठी घोषित कर दी। पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने इगास की छुट्ठी की नोटिफिकेशन पर जोर दिया।
इन सब बातों को देख और सुनकर भाजपा सरकार बैकफुट पर आ गई और इगास के एक दिन बाद यानि 15 नवंबर को छुट्ठी घोषित कर दी।