राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-7 के हालात नहीं सुधरे तो आंदोलन को मजबूर होगी कांग्रेस
ऋषिकेश। मालवीर मार्ग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-7 के हालात नही सुधरे तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी स्कूलों की उपेक्षा करने वाली राज्य की भाजपा सरकार की होगी।
ये कहना है कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला का। उन्होंने कहा कि मालवीय मार्ग में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 7 भाजपा सरकार के शिक्षा में सुधार के दावों की पोल खोलता है।
आजादी से पूर्व के इस स्कूल ं पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के द्वारा शिकायत किए जाने पर आज स्कूल के निरीक्षण के दौरान पताचला की स्कूल में दो कमरों में 85 बच्चे पढ़ रहे है जो अत्यधिक निंदनीय है अभिभावकों द्वारा बताया गया कि कुछ समय से कुछ लोगों के द्वारा स्कूल के बच्चों को छत पर जाने नहीं दिया जा रहा है और विद्यालय के छत पर बने शौचालय को भी बंद कर दिया गया है ।
खरोला ने कहा की जहा एक तरफ सरकार बच्चो की पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाओं से सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए तमाम घोषणाए करते रहती है उनके विपरीत जमीनी हकीकत में सरकारी स्कूलो की हालत बद से बदतर होती जा रही है जहां एक तरफ सरकारी कह रही है सर्व शिक्षा अभियान हो या बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ वही यह सब केवल स्लोगन्स तक ही रह गये है जमीन में इसकी स्थिति बेहद ही निंदनीय है ।
खरोला ने कहा की क्षेत्र के सांसद केंदीय शिक्षा मंत्री रह चुके है और स्थानीय विधायक विधानसभा के अध्यक्ष है परन्तु तब भी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयो की स्तिथि निंदनीय है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
खरोला ने कहा स्कूल के शिक्षक और स्टाफ के द्वारा पूर्व में एसडीएम ऋषिकेश थाना प्रभारी तहसीलदार को इस घटना के विषय में जानकारी दी जा चुकी थी परंतु सभी सक्षम अधिकारी एक दूसरे के ऊपर बात को डालने का कार्य कर रहे थे।
जब यह खबर उन्हें अभिभावकों द्वारा मिली तब मैंने वहां जाकर सारी स्थिति को देखा और सभी अभिभावकों के साथ ऋषिकेश कोतवाली जाकर इस विषय में बात की और वहीं से ऋषिकेश तहसीलदार से भी फोन पर वार्ता की गई जिसके बाद खरोला ने कहा की मालवीय मार्ग में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पर भूमाफियाओ द्वारा हो रहे अत्याचार के लिए एसडीएम सभी सक्षम अधिकारियों से यह कहा गया कि यदि जल्द ही इस स्कूल के शौचालय का रास्ता वह छत पर जाने का मार्ग नहीं खोला गया तो कांग्रेस उन सभी दलित परिवार के बच्चों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगी
खरोला ने कहा की अगर जल्द प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी । इस दौरान उनके साथ ऋषि पोसवाल ,सोनू पांडे, दीपक धमंदा आदि मौजूद रहे।