ऋषिकेश

आईडीपीएल टाउनशिप में बिजली- पानी की कटौती का फरमान वापस हो

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। आईडीपीएल टाउनशिप में रहे लोगों का आवासीय कल्याण समिति के बैनर तले धरना 12वें दिन भी जारी रहा। प्रभावितों ने नगर निगम से त्रिवेणी घाट तक आक्रोश रैली निकालकर गांधी स्तंभ पर जन सभा की गई।

गांधी स्तंभ पर सभा मे तय किया कि एक जुलाई को बिजली पानी की कटौती को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए एवम आई डी पी एल कालोनी एवम कृष्णानगर के निवासियों का रहने का स्थायी समाधान किया जाए, यदि हमारी मांगे नही माँगी गई तो सभी कालोनी वासियों को कठोर निर्णय लेना पड़ेगा।

आईडीपीएल निवासियों की स्थाई निवास की मांग है क्योंकि कर्मचारियों स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के स्थान पर जबरदस्ती सेवानिवृत्ति किया गया। उनका वेतन रिवाइवल नही किया गया। रिटायरमेंट के बाद पूरा पैसा भी नहीं दिया गया अनेक अनियमिता कर्मचारियों के साथ हुईं। इस लिए स्थाई निवास न मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।

आज कांग्रेस कमेटी और व्यापार सभा, उत्तराखंड क्रांति दल ने भी समर्थन दिया। इस अवसर पर सुनील कुटलैहडिया, संदीप कुमार, रामेश्वरी चौहान,जयन्द्र रमोला, विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, व्यापार सभा अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, रवि जैन आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *