आईडीपीएल पुलिस चौकी परिसर में खड़े वाहनों पर लगी आग
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। आईडीपीएल पुलिस चौकी परिसर में खड़े वाहनों पर लगी आग से अफरतरफी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
आईडीपीएल पुलिस चौकी परिसर में बड़ी संख्या में विभिन्न मामलों में पकड़े गए वाहन खड़े रहते हैं। तड़के कुछ वाहनों पर अचानक आग की लपटें देखी गई। देखते ही देखते आग ने और वाहनों को भी चपेट में ले लिया।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आगे पर काबू किया। आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बाते भी हो रही हैं।