ऋषिकेश

नगर निगम की मैराथन दौड़ में दौड़े सैकड़ों युवा, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, दीपक रहे प्रथम

ऋषिकेश। पर्यावरण संरक्षण एवं सवर्द्धन को जन जागरूकता के उददेश्य से नगर निगम द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में बड़ी सुख्या में युवाओं ने शिरकत की। पर्यावरण संरक्षण की कामना के साथ हुए आयोजन को लोगों ने खूब सराहा। दौड़ में दीपक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

नगर निगम द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में तीर्थनगरी ऋषिकेश के युवाओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर दौड़े युवाओं ने इस अभियान को यादगार बना दिया। दौड़ में दीपक सिंह प्रथम,मनमीत द्वितीय व विकास नेगी तृतीय स्थान पर रहे।

सांत्वना पुरस्कार विकास नेगी, विजय सिंह, व कार्तिक कुमार ने हासिल किया।जबकि इसके अतिरिक्त बालिका वर्ग में ममता, खुशी सैनी, श्रेया डिमरी, प्रतिभा पुंडीर, शालू निशांत एवं मंजू की हौसलाफजाई करते हुए 1100 रूपये के विशेष पुरूस्कार के साथ सम्मानित किया गया।
सुबह 7 बजे मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमालयन इंस्टीट्यूट के कुलपति डॉ विजय धस्माना एवं नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। नगर निगम प्रांगण से प्रारंभ हुई इस लंबी दोड़ में शामिल हुए तमाम प्रतिभागी विभिन्न रूटों से होते हुए वापस निगम प्रांगण पहुंचे जहां विजेता प्रतिभागियों सहित मैराथन कंपलीट करने वाले सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर धस्माना ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के संदेश को लेकर मैराथन में शामिल हुए तमाम प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए नगर निगम को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए सही मायनों में पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया जा सकता है।

इस मौके पर नगर निगम मेयर ने कहा कि प्रतियोगिता जीतना नहीं उसमें खेल भावना के साथ प्रतिभाग करना मायने रखता है।उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल ने हम सबको यह अहसास दिलाया है कि सुरक्षित रहने के लिए स्वच्छ वातावरण कितना जरूरी है।उन्होंने कहा कि पर्यावरण को दूषित और प्रदूषित होने से बचाना हम सबका कर्तव्य है।

उन्होंने मैराथन में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों सहित आयोजन में सहयोग करने वालों के साथ साथ बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए हिमालयन इंस्टिट्यूट के कुलपति डॉ विजय धस्माना का आभार भी जताया। नगर निगम मुख्य आयुक्त गिरीश चन्द्र गुणवंत की अध्यक्षता में सम्पन हुए कार्यक्रम में निगम के तमाम पार्षद ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *