हेल्थ

दुनिया ने स्वीकारी होम्योपैथी की उपयोगिताःअनिता ममगाई’

ऋषिकेश। दुनिया में होम्योपैथी की स्वीकारिता तेजी से बढ़ रही है। उक्त पैथी अनेकों असाध्य बीमारियों के उपचार में कारगर साबित हो रही है।

ये कहना है ऋषिकेश नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं का। श्रीमती ममगाईं निर्मल ब्लॉक ए आम बाग में एन जी डी होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं हॉस्पिटल के कार्यों का शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी।

उन्होंने कहा कि एक संत द्वारा चिकित्सक के रूप में मरीजों की सेवा करना समाज के लिए आर्दश उदाहरण है।निश्चित ही हास्पिटल रोगी सेवा के मिशन पर पूरी तरह से खरा उतरेगा और इसका लाभ विस्थापित क्षेत्र के उन हजारों लोगों के साथ गढ़वाल के लोगो को मिलेगा, जिन्हें होम्योपैथी के इलाज के लिए भटकना पड़ता था।

हमारी आने वाली पीढ़ी व गरीब जनता के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ नारायण दास ने बताया कि एन जी डी होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं हॉस्पिटल उत्तराखंड का नंबर वन होम्योपैथिक कॉलेज एवं निशुल्क हॉस्पिटल साबित होगा। यहां से पूरे उत्तराखंड के दूरदराज के लोगों को यहां आकर सुविधा के साथ लोगों का इलाज किया जाएगा।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, डॉ नारायण दास महाराज, महाराज महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर बिंद्रावन दास ,महाराज महंत वसल प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ,महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज, महंत चक्रपाणि ,महंत सुरेश दास, सखी, महंत प्रमोद दास , राम कुमार गौतम, पंकज शर्मा ,दुर्गा प्रसाद गोयल, जयंती प्रसाद गोयल ,भोला गर्ग ,अशोक गर्ग, संजय गर्ग , नमन कपूर आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *