केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा, सात की मौत
रूद्रप्रयाग। गरूड़चटटी के पास एक हैलीकॉप्टर के पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो जाने से सात लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। शासन ने उक्त क्षेत्र में हेलीकॉप्टर की उड़ान पर रोक लगा दी है।
हादसा मगंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे हुआ। छह यात्रियों को केदारनाथ से लेकर गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकॉप्टर गरूड़चटटी के पास अचानक एक पहाड़ी से टकराकर हादसे का शिकार हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। इनकी शिनाख्त पायल अनिल सिंह, यात्री गुजरात निवासी पूर्वा रामानुज, कुंती बराड़, उर्वी बराड़ और तमिलनाडु निवासी सुजाता, प्रेम कुमार और कला के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। हादसे के बाद जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की उड़ान पर रोक लगा दी है। प्रशासन के निर्णय के बाद हेली कंपनियों ने भी बुकिंग बंद कर दी हैं।