अन्तेर्राष्ट्रीय

हेलिकॉप्टर क्रैश, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत भी थे सवार

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर में देश के े चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत आलाधिकारियों के सवार होनी की सूचना है। हादसे में हताहत हुए चार लोगों के शव बरामद होनी सूचना मिल रही है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत, उनकी पत्नी, एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी, एक अन्य अधिकारी और दो पायलट मौजूद थे। तमिलनाडु के कुन्नूर में घने जंगल के उपर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

सूचना मिलते ही तमिलनाडु प्रशासन के साथ ही सेना, वायु सेना के लोगों मौके की ओर रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि सीडीएस समेत हेलीकॉप्टर में 12 लोग सवार थे। सीडीएस बिपिन रावत को लेकर कोई पुष्ट सूचना अभी तक नहीं मिल सकी है।
बताया ता रहा है कि जल्द ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हादसे के बारे जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *