हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग
ऋषि टाइम्स न्यूज
रूद्रप्रयाग। पांच यात्रियों को लेकर केदारनाथ की उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर पर अचानक आई तकनीकी खराबी की वजह से सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
शनिवार को बड़ा हादास होते हुए बचा। मिल रही जानकारी के मुताबिक बड़ासी हैलीपैड से पांच यात्रियों को लेकर केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर में टेकऑफ करते ही खराबी आ गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को सड़क पर सुरक्षित लैंड करा दिया।
हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत छह लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर अभी तक प्रशासन के स्तर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।