श्री केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, सात की मौत
ऋषि टाइम्स न्यूज
श्री केदारनाथ। यात्रियों को लेकर देहरादून से केदारनाथ की उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर के गौरीकुंड-त्रिजुगीनाराण के बीच क्रैश होने की सूचना मिल रही है। इसमें पायलट समेत सात लोग सवार थे।
रविवार तड़के आर्यन कंपनी का हैलीकॉप्टर ने देहरादून से यात्रियों को लेकर केदारनाथ की उड़ान भरी। खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर गैरीकुंड के पास क्रैश हो गया। इसमें सवार सभी लोगों के जीवन को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है।
हादसे के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। हेलीकॉप्टर में सवार सात लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। हालांकि प्रशासन के स्तर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।