पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मिला सीबीआई का नोटिस
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत को सीबीआई ने नोटिस भेजा है। उक्त की पुष्टि रावत ने अपने फेसबुक वाल पर की है।
उल्लेखनीय है कि 2016 के एक स्टिंग प्रकरण पर चल रही सीबीआई जांच में एका एक तेजी आ गई है। सीबीआई ने पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री डा. हरक सिंह रावत, कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के वायस सैंपल लेने की बात कही थी।
संभवतः इसी मामले में सीबीआई ने उक्त नेताओं को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत को गुरूवार को सीबीआई से नोटिस मिल गया है। इसकी पुष्टि हरदा ने स्वयं फेसबुक वाल पर की।
उन्होंने कहा कि वो पूर्व में ही कह चुके हैं कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही कहा कि सीबीआई ने आज नोटिस भेज दिया है।