ऋषिकेश

हरदा ऋषिकेश विधानसभा के गांव में करेंगे रात्रि प्रवास

ऋषिकेश। कांग्रेस दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी गांव-गांव कांग्रेस अभियान के तहत 14/15 नवंबर को ऋषिकेश विधानसभा के गांव के रात बिताएंगे। इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश, ब्लाक कांग्रेस श्यामपुर और ब्लाक कांग्रेस रायवाला के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी 14 व 15 नवम्बर को जवाहरलाल नेहरु की जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमत्री श्री हरीश रावत जी के ऋषिकेश विधानसभा के श्यामपुर में आगमन पर विभिन्न कार्यक्रमों और रात्री प्रवास की रुपरेखा पर चर्चा की गयी ।

खरोला ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी 14 नवम्बर को ऋषिकेश विधानसभा पहुचेंगे और सायं तीन बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व० जवाहरलाल नेहरु जी के देश के विकास में योगदान पर गोष्ठी और सायं चार बजे ईगास दीपावली पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मलित होंगे तत्पश्चात सामूहिक भोज कर रात्री विश्राम ग्रामीण क्षेत्र हरिपुर कला में करेंगे।
खरोला ने कहा की 15 नवम्बर को सुबह आठ बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा जिसमे क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे तत्पश्चात सुबह आठ बजे सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा फिर 10 बजे छिद्दरवाला में पूर्व सैनिको के सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे ।

खरोला ने कहा की हरीश रावत का दो दिवसीय ऋषिकेश विधानसभा का कार्यक्रम के लिए राजपाल खरोला को कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी है और शूरवीर शिंह सजवाण , जयेंद्र रमोला को कार्यकम आयोजक की जिमीदारी दी गयी है और सभी ग्राम सभाओं में स्वागत कार्यक्रम के लिए कमेटियों का गठन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *