मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी ने स्वयं को गोली से उड़ाया
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी ने स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी की। कमांडो द्वारा की गई खुदकुशी को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक पौड़ी निवासी प्रमोद रावत सीएम सुरक्षा में तैनात था। प्रमोद सीएम आवास के पास ही स्थित बैरक में रहता था। प्रमोद द्वारा गुरूवार की दोपहर को स्वयं को गोली मारने की सूचना मिलते ही शासन में हड़कंप मच गया। आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर प्रमोद ने खुदकुशी का कदम क्यों उठाया। ये बात सामने आ रही है कि प्रमोद ने कुछ दिनों की छुटटी के लिए आवेदन किया था।