ऋषिकेश

गवर्नमेंट हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं से रूबरू हुए जिलाधिकारी,सीएमएस को लगाई फटकार

ऋषि टाइम्स न्यूज

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल गवर्नमेंट हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वो हॉस्पिटल की एक के बाद एक अव्यवस्थाओं से रूबरू हुए। नाराज डीएम ने सीएमएस समेत चार चिकित्सकों का वेतन रोकने के निर्देश।

शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल बगैर किसी सूचना के स्वयं वाहन चालकर हॉस्पिटल पहुंच गए। ’जिलाधिकारी ने लाइन में लगकर बनाई ओपीडी पर्ची बनवाई। जिलाधिकारी करीब आधा घंटा हॉस्पिटल में रहे। मगर, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

हॉस्पिटल के अधिकारियों को डीएम की मौजूदगी की भनक लगती इससे पहले वो ’मरीज एवं तीमारदारों की सुध लेने जा पहुंचे। जिलाधिकारी ने एक-एक मरीज का हाल-चाल जाना। इस दौरान जिलाधिकारी का सामना हॉस्पिटल में पसरी गंदगी से भी हुआ। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। ’ वार्ड में मरीजों को नीचे लिटाए जाने पर भर डीएम खफा नजर आए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को चिकित्सक सीट पर नहीं मिले। उन्होंने इस पर आश्चर्य जताया कि ’चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनाती के बाद भी वार्ड खाली तथा ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज नहीं मिला। उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन से इसका कारण पूछा।

’चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के स्टाफ एवं चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर लिए अपने कब्जे में ले लिए।

’मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *