उत्तराखंड

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वरः बेटियों का जवाब नहीं

गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर की तीन एनसीसी कैडेटस दिल्ली में गणतंत्र दिवस आयोजित अगल-अलग रैली/कार्यक्रम में शिरकत कर रही है। क्षेत्र के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।

गोपेश्वर की तीन बेटियों ने गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत हेतु चुने जाने और शिरकत कर पूरे राज्य का सम्मान बढ़ाया है। एनसीसी कैडेट्स प्रिया (सांस्कृतिक कार्यक्रम), दीपशिखा (प्रधानमंत्री रैली), अनीशा (राजपथ रैली) में प्रतिभाग कर रही हैं।

इस तरह से कॉलेज की तीनों छात्राएं एक साथ राजपथ पर नजर आएंगी। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो आरके गुप्ता ने कहा कि सीमांत जनपद चमोली सहित पूरे उत्तराखंड के लिए यह गौरवशाली पल है और पहाड़ की इन बेटियों पर हम सबको नाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *