खुशखबरी! चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटी
नैनीताल। हिंदु धर्मावलंबियों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर लगी रोक को नैनीताल हाईकोर्ट ने हटा दिया है। अब जल्द श्रृद्धालु कुछ शर्तों के साथ चारधाम की यात्रा कर सकेंगे।
आदिधाम श्री बदरीनाथ समेत उत्तराखंड के सभी धामों की कपाट खुले हुए हैं। मंदिर में दैनिक पूजा अर्चना भी हो रही हैं। मगर, श्रृद्धालु दर्शन के लिए नहीं जा सकते। वजह कोर्ट ने यात्रा पर रोक लगाई थी। गुरूवार को ये राक हटा दी गई है।
अब कुछ शर्तों के साथ श्रृद्धालु चारधाम की यात्रा कर सकेंगे। साथ ही प्रत्येक दिन श्रृद्धालुओं की सीमित संख्या ही दर्शन की सकेगी। इसमें श्री यमुनोत्री में एक दिन में 400, श्री गंगोत्री में 600, श्री केदारनाथ में 800 और श्री बदरीनाथ में 1200 श्रृद्धालु एक दिन में दर्शन कर सकेंगे।
श्रृद्धालु एक साथ कुंड में स्नान नहीं कर सकेंगे। यात्रा पर आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना होगा। इसके अलावा और क्या शर्तें कोर्ट ने रखी हैं इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।