ग्लेशियर में दबे 50 श्रमिकों को किया गया रिकवर, 46 सुरक्षित
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। श्री बदरीनाथ धाम के पास स्थित माणा गांव क्षेत्र में ग्लेशियर की चपेट में आए श्रमिकों में 50 को रिकवर कर लिया गया है। इसमें 46 पूरी तरह से सुरक्षित है। चार मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर को माणा के पास अचानक ग्लेशियर टूट गया। यहां सड़क निर्माण के काम में जुटे 57 श्रमिक इसमें दब गए। 15 श्रमिकों को उसी दिन देर शाम तक एसडीआरएफ और अन्य ने सुरक्षित निकाल लिया।
शनिवार को चलने ऑपरेशन 31 अन्य श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया। जबकि इस दौर चार श्रमिकों के शव बरामद किए गए। शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रविवार को राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और चमोली में हुई आपदा के सर्च एवं रेस्क्यू अभियान का अपडेट लिया।
उन्होंने घटनास्थल पर सर्च और रेस्क्यू अभियान में लगे हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेस्क्यू किए गए सलामत 46 लोगों को समुचित चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर करें। मृतकों को समुचित औपचारिकता पूर्ण करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने अब तक मिसिंग चार लोगों के सर्च और रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। रेस्क्यू अभियान में रडार और थर्मल इमेजिंग जैसे अत्याधुनिक उपकरणों की भी मदद ली जा रही है। सेना, आईटीबीपी, वायु सेना, एसडीआरएफ, बीआरओ आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पूर्ति विभाग इत्यादि सभी विभाग बेहतर समन्वय से अपना सहयोग दे रहे हैं।