जीआईसी सतपुली की लकी गौड़ ने जीता गोल्ड मेडल
ऋषि टाइम्स न्यूज
पंतनगर। राजकीय इंटर कॉलेज, सतपुली की छात्रा लकी गौड़ ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। छात्रा की इस उपलब्धि से स्कूल समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा की ती दिवसीय राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता बुधवार से जी0बी0 पंत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के स्टीवेंसन स्टेडियम में शुरू हो गई। प्रतियोगिता का पहला दिन पौड़ी जिले के नाम रहा। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली की छात्रा कु. लकी गौड़ ने सीनियर बालिका गोला फेंक में स्वर्ण अपने नाम किया।
इसके साथ ही उन्होंने नेशनल गेम्स का टिकट पक्का कर दिया। गोला फेंक में अब लकी नेशनल स्तर पर उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा के कोच एवम मार्गदर्शक व्यायाम शिक्षक विनय रावत ने छात्रा की उक्त उपलब्धि पर इसका पूरा श्रेय छात्रा की खेलों के प्रति विशेष रुचि, मेहनत को जाता है।
कहा कि तमाम विपिरीत परिस्थितियों में भी छात्रा ने प्रैक्टिस जारी रखी। कहा कि नेशनल गेम्स के लिए छात्रा के इससे भी अधिक बेहतरीन प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
यह पहला मौका है जब सतपुली नयारघाटी के सेवित क्षेत्रों में से किसी छात्र छात्रा का नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ है।