ऋषिकेश

पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी को लोक संस्कृति विरासतीय समिति ने दी श्रृद्धांजलि

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. मोहन सिंह रावत गांववासी को संस्कृति के संरक्षण और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्रृद्धंांजलि दी। इस मौके पर संस्कृति के सरंक्षण के लिए उनके स्तर से हुए प्रयासों को याद करते हुए आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

बुधवार को आई एस बी टी स्थित एक होटल में देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति द्वारा श्रृद्धंांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री गांववासी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका निधन राज्य की बड़ी क्षति है।

कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए उनके स्तर से किए गए प्रयास हमेशा याद किए जाएंगे। ये प्रयास हर किसी को संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे।

कहा कि भाजपा को पहाड़ों में सीचने वालों में वो अग्रणीय नेता रहे। देवडोलियों को लेकर उन्होंने जो अलख पूरे उत्तराखंड में जगाई उसने उत्तराखंड को समूची दुनिया में उत्तराखंड के देवी देवताओं को लेकर एक विशिष्ट पहचान दिलाने का काम किया।महापौर ने सभा में कहा की गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में उनके भव्य प्रतिमा बने जिससे आने वाली पीढ़ियां उनका स्मरण कर सके।

समिति के पदाधिकारी ने भी गांववासी की प्रतिमा आई एस बी टी में लगवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगें । पूर्ण विश्वास है कि यह कार्य जल्दी हो जाएगा । इससे भावी को ये जानने का अवसर मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *