दिल्ली के दो युवक गंगा में डूबे, तलाश जारी
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। दिल्ली से ऋषिकेश आए पांच युवकों में से दो युवक गंगा तेज धारा में बह गए। एसडीआरसफ दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पांच युवक घूमने के लिए शिवपुरी आए थे। रविवार सुबह तड़के आकाश और संदीप नहाने के लिए गंगा के तट पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों गंगा की तेज धारा के चपेट में आ गए। सूचना पर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों की तलाश शुरू की।
एसडीआरएफ की डीप डाइवर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं। दोनों युवओं के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।