चमोली हादसे के मृतकों के परिजनो को पांच लाख की मदद नाकाफीःगणेश गोदियाल
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। चमोली हादसे के मृतकों के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी मिले। साथ ही हादसे में अपंग हुए लोग के जीवन निर्वाहन की व्यवस्था सरकार करें।
ये कहना है कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का। गोदियाल शुक्रवार को चमोली हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने एम्स आए थे। इसके बाद प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए जो आर्थिक मदद की घोषणा की है वो नाकाफी है।
उन्होंने कहा कि कम से कम आश्रितों को 25 लाख की आर्थिक मदद दी जाए। साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही हादसे में बुरी तरह और अपंग हुए लोगों की भी विशेष मदद की जानी चाहिए।
कांग्रेस नेता गोदियाल ने कहा कि सरकार ने दो नीचले स्तर के अधिकारियों को निलंबित किया है। साथ ही कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ज्वाइंट वैंचर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। सरकार को बताना चाहिए कि ये एक कंपनी है या ज्वाइंट वैंचर है। इसको लेकर तमाम शंकाएं हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये बड़ों को बचाने का उपक्रम तो नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के मामले में प्रधानमंत्री ने वकतव्य दिया है। ये अच्छी बात है। अच्छा होता कि अंकिता भंडारी के मामले में भी प्रधानमंत्री कुछ बोलते। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी वाले मामले में वीआईपी को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
उन्होंने राज्य के हालातों पर कहा कि हर कोई देख रहा है। उत्तराखंड का आम जन स्वयं को प्रताड़ित महसूस कर रहा है। सरकार का मंत्री बीच सड़क में आम आदमी के साथ मारपीट करता है। लोगों को गार्ड तक पीट रहे हैं। ये शुभ संकेत नहीं हैं। उत्तराखंड के लोग शांत जरूर होते हैं। मगर, ये उनका स्वभाव है कमजोरी नहीं।
इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मियां, जयेंद्र रमोला, मनीष शर्मा, सुधीर राय, विमला रावत, भगवती सेमवाल आदि मौजूद थे।