पशु चिकित्सक न होने से गडुल के पशु पालक परेशान
ऋषिकेश। राजधानी देहरादून के बेहद नजदीक डोईवाला ब्लॉक के गडुल में पशु चिकित्सक न होने से पशु पालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सीएम हेल्प लाइन में पशु चिकित्सक की तैनाती हेतु गुहार लगाई है।
सरकार गांवों को आबाद करने के लिए खेती-किसानी और पशु पालन की बात करती है। मगर, गांवों में इसके लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं। राजधानी देहरादून के बेहद नजदीक डोईवाला ब्लॉक के गडुल में पशु चिकित्सक न होने से पशु पालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण पशु चिकित्सक की तैनाती की मांग सीएम हेल्प लाइन में भी कर चुके हैं। अब देखनी वाली बात होगी की सीएम हेल्प लाइन से ग्रामीणों की समस्या का निदान होता है या नहीं। बहरहाल, पशु चिकित्सक की तैनाती न होने से पशुओं के स्वास्थ्य के लिए लोगों को प्राइवेट पशु चिकित्सक की शरण में जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों को ये महंगा पड़ रहा है।