जीजीआईसी ज्वालापुर में धूमधाम से मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस
हरिद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ज्वालापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने समाज की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया।
जीजीआईसी, ज्वालपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के ध्वजारोहण एवं लक्ष्य गीत से किया गया। प्रिंसिपल पूनम राणा और एनएसएस की प्रभारी बसंती सजवाण ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर समाज के उत्थान में एनएसएस के योगदान विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम राणा ने गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एनएसएस जरूरी है।
कहा कि एनएसएस छात्रों को समाज को सही से समझने का मंच मुहैया कराता है। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बसंती सजवाण ने एनएसएस की स्थापना एवं इसके उददेश्यों का प्रकाश डाला। कहा कि 24 सितंबर 1969 को एनएसएस की स्थापना की गई थी।
अन्य शिक्षिकाओं ने एनएसएस के समाज में योगदान को रेखांकित किया। स्थापना दिवस पर स्कूल में विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसमें निबंध, स्लोगन रंगोली मेहंदी चित्रकला वेस्ट मटेरियल द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी आदि शामिल थे।
निबंध प्रतियोगिता में आकांक्षा, स्लोगन प्रतियोगिता में महिमा, मेहंदी प्रतियोगिता में आकांक्षा, रंगोली प्रतियोगिता में मदर टेरेसा ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रदोष, अपराजिता, बिपाशा मैक, साबरी, अलीना, सरोजनी, नायडू ग्रुप, शगुन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अंजलि बंगारी, मानसी महक, सानिया और तान्या लक्ष्मीबाई ग्रुप में विजय प्राप्त की महिमा एवं अंजली बंगारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अव्वल रही छात्राओं को प्रिंसिपल पूनम राणा ने सम्मानित किया।