ऋषिकेश

खाद्य संरक्षा विभाग ने की व्यापारियों से सहयोग की अपील

मुनिकीरेती। कांवड़ यात्रा के मददेनजर खाद्य संरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग ने 14 बीघा व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए और व्यवस्था को बेहतर करने में सहयोग की अपील की।

गुरूवार को फूड इंस्पेक्टर शारदा शर्मा ने 14 बीघा व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पेंशनर्स भवन में हुई बैठक में उन्होंने कांवड़ यात्रा के मददेनजर जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इसमें निहीत प्राविधानों पर प्रकाश डाला। बताया कि खाद्य पदार्थों की बिक्री, निर्माण तिथि, लाइसेंस पंजीकरण आदि के बारे में जानकारी दी। साथ स्वच्छता पर खास ध्यान देने को कहा। दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिए गए।

फूड इंस्पेक्टर शारदा शर्मा ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की। ताकि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा सकें। इस मौके पर व्यापारियों ने भी विभागीय अधिकारी से व्यवहारिक पक्ष रखा। साथ ही व्यापारियों के तत्तसंबंधित तमाम मसलों को भी फूड इंस्पेक्टर के सम्मुख रखा और सहयोग का भरोसा दिया। 14 बीघा व्यापार सभा के अध्यक्ष राजपाल राणा, सचिव संदीप परमार, चंडी प्रसाद बडोनी, आरके रयाल, दिनेश उनियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *