त्यूनी में कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के पाचं लोगों की मौत
देहरादून। देहरादून जिले के त्यूनी थाना क्षेत्र में तड़के हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है।
हादसा गुरूवार तड़के देहरादून जिले के त्यूनी थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि बानपुर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इसमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है और सभी एक ही परिवार से हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शवों के खाई से निकाल दिया गया है। त्यूनी थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की।